rajapark bachao abhiyan आखिर क्यूँ आदर्श नगर जोन के उपायुक्त सुरेश राव भूखंड संख्या 589 सिंधी कॉलोनी पर बन रही सात मंजिला अवैध बिल्डिंग पर कार्यवाही करने से कतरा रहे है? January 11, 2023 Gyanesh Kumar जैसा कि आपको बताया गया है कि मात्र 19*60 साइज के 126 गज के भूखंड संख्या 589,सिन्धी कॉलोनी के टुकड़े पर स्थानीय बिल्डर द्वारा बिना अनुमति,बिना भूखंड पुनर्विभाजन करवाए,बिना सेटबेक छोड़े,बिना पार्किंग सुविधा के, भवन विनियमों के विपरीत जाकर,7 मंजिला अवैध बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है|सूत्रो के अनुसार इस भूखंड पर ग्राउन्ड फ्लोर+पेंट हाउस सहित 7 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जाना है,जिसमे 7 से अधिक फ्लेट बनाए जाएंगे|सूत्रो के अनुसार इस बिल्डिंग का ना तो सब डिवीजन करवाया गया है और ना ही नक्शे पास नहीं करवाए गए है जिससे निगम को लाखो रुपयों के राजस्व की हानि होना तय है|लेकिन इसके बावजूद निगम के अधिकारी अपनी जेब भरने के चक्कर मे निगम को चुना लगाने पर तुले है|वर्तमान मे इस भूखंड पर 6 मंजिला इमारत का निर्माण किया जा चुका है और सांतवे तल की छत डालने की तैयारी की जा रही है| वर्तमान उपायुक्त सुरेश राव के पूर्ववर्ती अधिकारियों द्वारा इस अवैध बिल्डिंग को जमकर शह दिया जा रहा था,जिसके चलते आला अधिकारियों के संज्ञान मे आने के बाद बाद भी इस बिल्डिंग का काम बदस्तूर जारी रहा,जिसका नतीजा यह रहा कि मौके पर 7 मंजिला अवैध बिल्डिंग अपना सीना ताने खड़ी है|देखना यह है कि यह मामला जोन उपायुक्त सुरेश राव के संज्ञान मे आने के बाद वह भवन विनियमों के तहत इस बिल्डिंग के वैध या अवैध होने की जांच करवाते है या नहीं?