Latest:
मिशन मास्टर प्लान

जेडीए के ज़ोन 13 मे जमवारामगढ़ रोड पर परमानन्द फार्म के आगे, रेगरों की ढाणी के सामने,बी.एन. मेमोरियल स्कूल के पीछे,भूमाफियाओं द्वारा कृषि भूमि पर बसायी जा रही अवैध कॉलोनी “मदन विहार” का मामला!!!

Loading

हमारे द्वारा यह मामला JDA के संज्ञान मे लाने पर संबंधित प्रवर्तन अधिकारी द्वारा दिनांक 17/05/2023 को मौका मुआयना किया गया,जिसके बाद बिना भू-रूपांतरण कृषि भूमि पर बसी इस कॉलोनी को 5-6 साल पुरानी करार देकर,बड़ी कार्यवाही होने से बचा लिया|आपको बता दें कि यदि JDA द्वारा बड़ी कार्यवाही की जाती तो करीब 3-4 बीघा पर बसाई जा रही इस अवैध कॉलोनी मे बनी सड़कों,बिजली के खंभों,मकान के ढांचों और समस्त निर्माणाधीन और निर्मित मकानों को ध्वस्त कर दिया जाता,जिससे भूमाफियाओ को बड़ा सबक मिलता|

आपको बता दें कि इस प्रकरण मे संबंधित जोन अधिकारी द्वारा इस अवैध कॉलोनी मदन विहार के भूखंड संख्या 3 को धारा 32,33 के तहत नोटिस जारी किए गए,अपने नोटिसों मे अधिकारी द्वारा बताया गया कि “आप द्वारा JDA की बिना अनुमति एवं स्वीकृति के कृषि भूमि पर बिना रूपांतरण करवाए,विकसित की गई मदन विहार” के प्लॉट . 3 मे करीब 38*80 फीट मे दो मंजिल आरसीसी की छत डालकर स्कूल प्रयोजनार्थ वृहद व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा है|उक्त सम्पूर्ण निर्माण कृषि बिना भू-रूपांतरण करवाए वृहद व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा है,जो कि अवैध है|”दिनांक 17/05/2023 को दिए गए इस नोटिस मे दिनांक 24/05/2023 तक अवैध निर्माण हटाने या फिर नोटिस का जवाब देने की हिदायत भी दी गई थी|लेकिन इस नोटिस का भी समबंधित अवैध निर्माणकर्ता बाबूलाल शर्मा पर कोई असर नहीं पड़ा है और मौके पर अवैध निर्माण बदस्तूर जारी है|

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *