Latest:
मिशन मास्टर प्लान

जेडीए के तमाम दावों के बावजूद,जेडीए के ज़ोन 10 मे स्थित सीबीआई फाटक,गंगा मार्ग,जगतपुरा स्थित RSBCL के गोदाम वाली करोड़ों की कृषि भूमि और 160 फीट सड़क सीमा मे आने वाली भूमि पर खेला जा रहा है दर्जनों अवैध दुकाने और कॉलोनी बसाने का खेल!

Loading

जयपुर शहर के बाहरी इलाको के ज़ोनो मे कृषि भूमियों को बिना भू-रूपांतरित करवाए ,उन पर कॉलोनियाँ बसाने का धंधा जोरों पर है|इन ज़ोनो मे एक ज़ोन 10 भी है,जहां ताबड़तोड़ अवैध कोलोनियों को बसाने का काम जोरों पर चल रहा है|जेडीए की लगातार कार्यवाहियों के बावजूद इन पर लगाम नही लग पा रही है|जेडीए के ज़ोन 10 मे स्थित सीबीआई फाटक,जगतपुरा स्थित RSBCL के गोदाम वाली करोड़ों की कृषि भूमि और 160 फीट सड़क सीमा मे आने वाली करीब 5 बीघा कृषि भूमि पर आगे की तरफ दुकाने और पीछे की तरफ प्लॉट काट कर बेचने की तैयारियां चल रही है|आपको बता दें कि कि कृषि भूमि पर पूर्व मे राजस्थान स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों से साँठ गांठ कर शराब का गोदाम चलाया जा रहा था,जिसे अनयंत्र शिफ्ट कर दिए जाने के बाद खाली हुई अब इस करोड़ों की जमीन पर अवैध व्यवसायिक दुकाने और प्लॉट काट कर अवैध कॉलोनी बसाने का खेल खेला जा रहा है|सूत्रों के अनुसार शराब गोदाम से लेकर हिंदुस्तान पेट्रोल पंप के बीच की करीब 5 बीघा बेशकीमती जमीन पर जेडीए के अधिकारियों की मिलीभगत से दुकान बनाने और प्लॉट काटने का काम किया जा रहा है|यदि इस बेशकीमती कृषि भूमि को जेडीए विनियमों के तहत भू -उपयोग परिवर्तन करवाकर,बेचा जाता तो जहां एक तरफ  जेडीए को लाखों करोड़ों रुपयों के राजस्व की आय होती वही दूसरी तरफ इस  क्षेत्र का भी सुनियोजित विकास होता|लेकिन चंद रुपयों के लालच के चलते भूमाफिया ना केवल राजस्व को चुना लगा रहे है बल्कि शहर के सुनियोजित विकास मे भी बाधा बन रहे है|देखना यह है कि यह मामला सामने आने के बाद जेडीए के जिम्मेदार अधिकारी क्या कदम उठाते है|

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *