जेडीए के तमाम दावों के बावजूद,जेडीए के ज़ोन 12 मे स्थित ग्राम कालवाड के खसरा संख्या 82/8,82/9,आनंद फार्म हाउस,रामला का बास बस स्टेंड के पास,राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीछे,कालवाड-जोबनेर रोड की 4 बीघा से अधिक कृषि भूमि पर बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए,बिना नक्शे स्वीकृत करवाए, बड़े पैमाने पर फैक्ट्री बनाने का खेला जा रहा है खेल!!