मिशन मास्टर प्लान जेडीए मे डीआईजी कैलाश बिश्नोई की नियुक्ति के बाद से बदल रही हवा!!जेडीए रिजन मे बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर लग रहा ब्रेक!! December 11, 2024 Gyanesh Kumar तीन महीने पहले हुए आईपीएस,आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची मे,जिस अधिकारी के तबादले ने सभी को चौंका दिया था वह नाम था डीआईजी कैलाश चंद बिश्नोई का|जेडीए मे 6 साल बाद किसी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति की गई थी और वह भी डीआईजी कैलाश चंद बिश्नोई जैसे ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ जैसे अधिकारी की|पूर्व मे यहाँ पर आने वाले अधिकारियों की गाड़ियां, कार्यवाही-कम और माल-ज्यादा बटोरती थी लेकिन डीआईजी बिश्नोई के आने के बाद ना केवल अधिकारी चाक-चोबन्द हो गए है बल्कि शहर के बाहर भूमाफियाओ द्वारा बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों मे भी अपेक्षाकृत कमी आई है|