Latest:
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश

केंद्रीय व राज्य सूचना आयुक्तों के कई पद खाली होने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

Loading

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय सूचना आयोग ( सीआईसी ) और राज्य सूचना आयोगों ( एसआईसी ) में  कई पदो के खाली पड़े होने पर चिंता जताई हैं | सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सात राज्यों को चार सप्ताह में हलफनामा दाखिल कर यह बताने का निर्देश दिया है कि खाली पदों पर कब तक नियुक्तियां हो जाएगी | ये राज्य-गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, केरल और कर्नाटक हैं|

जस्टिस एके सिकरी और जस्टिस अशोक भूषण कि बेंच ने कहा कि सीआईसी मे चार पद खाली हैं| दिस्म्बर तक चार और पद खाली हो जाएगे| बेंच ने केंद्र से पूछा कि 2016 मे विज्ञापन देने के बावजूद सीआईसी में पद अभी तक खाली क्यों हैं| इसका कारण हलफनामा दायर कर बताया जाए| केंद्र की ओर से अतिरिक्त  सॉलिसीटर जनरल पिंकी आनंद ने कहा कि सीआईसी मे चार पदों पर नियुव्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया हैं, क्योकि 2016 के विज्ञापन के बाद इन पदों पर नियुक्तियां नहीं कि गई थी |