Latest:
RTI एक्सपोज

शाह की सुरक्षा पर हुए खर्च का ब्योरा नहीं दे सकते

Loading

केंद्रीय सूचना अयोग ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सुरक्षा पर खर्च संबंधी जानकारी देने से इंकार कर दिया है |

आयोग ने इसके लिए आरटीआई कानून के निजी सूचना और सुरक्षा संबंधी छूट के प्रावधान का हवाला दिया है |

5 जुलाई 2014 दीपक जुनेजा नामक शख्स ने आवेदन कर उन लोगों की सूची मांगी थी जिन्हें सरकार ने सुरक्षा प्रदान कर राखी है |जुनेजा ने आयोग से अमित शाह के सुरक्षा घेरे पर खर्च का ब्योरा देने की मांग राखी थी |हालांकि उस वत्त अमित केवल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे | अब आयोग ने निजी सूचना का हवाला देते हुए याचिका खारिज कर दी है |

इसके बाद जुनेजा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की | दिल्ली हाईकोर्ट सूचना आयोग के आदेश को रद्द कर दिया है |