Latest:
अन्य राज्यों के उच्च न्यायालयों द्वारा दिए गए आदेश

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा-क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाना बुराई नहीं

Loading

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि क्लास रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने में कोई बुराई नहीं है | चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन और जस्टिस वीके राव की बेंच ने गुरुवार को इससे बच्चों के निजता के अधिकार प्रभावित करने होने के दावों को खारिज करते हुए कहा कि क्लास रूम में कुछ भी निजी नहीं होता | बच्चों कि सुरक्षा और प्राइवेसी के बीच में संतुलन लाने कि जरूरत है | अक्सर अभिभावक शिकायत करते हैं कि टीचर पढ़ाई नहीं करा रहे हैं | ऐसे में कैमरे सही तस्वीर दिखा देंगे | बेंच जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है जिसमें आप सरकार के दिल्ली के स्कूलों में क्लास रूम में एक लाख 40 हजार कैमरे लगाने के प्रस्ताव को चुनौती डी गई है |

( साभार : दैनिक भास्कर में दिनांक 14-09-2018 को प्रकाशित खबर )