सूचना आयोग का आदेश-पीएम के साथ विदेश जाने वाले गैर-सरकारी लोगों के नाम बताएं
केन्द्रीय सूचना आयोग ने विदेश मंत्रालय को उन गैर-सरकारी लोगों के नाम सार्वजनिक करने का आदेश दिया है ,जो विदेश दौरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गए थे |
पिछले साल अक्टूबर में कराबी दास ने विदेश मंत्रालय से 2015-16 और 2016-17 में प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर हुए खर्च और उनके साथ गए लोगों की जानकारी मांगी थी | संतोषजनक जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने आयोग का दरवाजा खटखटाया | आवेदक की ओर से एक एक्टिविस्ट सुभाष अग्रवाल ने मुख्य सूचना आयुक्त आरके माथुर को बताया कि मंत्रालय ने सूचना के बदले 224 रुपए मांगे थे , जो आवेदक ने जमा करवा दिए |
( साभार : दैनिक भास्कर में दिनांक 05-09-2018 को प्रकाशित खबर )