प्रदेश में लगातार बढ़ रहे दागी और करोड़पति विधायक
जयपुर प्रदेश में विधानसभा में चुनाव-दर-चुनाव दागी और करोड़पति विधायकों की संख्या बढ़ रही है|2008 में भाजपा के 8 फीसदी विधायक दागी थे तो 2013 में यह बढ़कर 16 फीसदी हो गयी|वहीं काँग्रेस के दागी विधायकों की संख्या 16 से बढ़कर 24 फीसदी हो गई|एडीआर और राजस्थान इलेक्शन वॉच की ओर से 14वीं विधानसभा में विधायकों के कामकाज को लेकर सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है|रिपोर्ट में इस पर चिंता जताते हुए यह भी कहा गया कि करोड़पति विधायकों की संख्या 2008 में 46 फीसदी थी,जो 2013 में बढ़कर 72 फीसदी हो गई|शिक्षा के मामले में विधायकों कीस्थिति ठीक नहीं है|अधिकांश विधायक 5 वीं से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण वाले हैं|
145 में से 85 विधेयक सदन में रखते ही हो गए पारित
रिपोर्ट में कहा गया कि विधायक चाहे किसी दल का हो,वह आमजन के मुद्दों को लेकर कतई गंभीर नहीं है|यही वजह है कि पांच साल के दौरान पारित किए गए 145 में से 85 विधेयक तो सदन में रखते ही पारित हो गए|वहीं सदन में विधायकों ने भले ही 42452 सवाल पूछे हो,लेकिन प्रदेश के अहम मुद्दों पर सवाल ही नहीं किए गए|रिपोर्ट में बताया गया कि 139 दिन विधानसभा चली और 185 विधायकों ने सवाल पूछे|सर्वाधिक सवाल शिक्षा विभाग को लेकर पूछे गए|वहीं कई बड़े नेताओं ने सवाल पूछने से गुरेज किया|