शशिकला को जेल में 5 कमरे, रसोइया भी
चेन्नई॰ तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की सहयोगी रही शशिकला को जेल में वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं। एक आरटीआई में खुलासा हुआ की शशिकला को जेल में पांच कमरे, एक निजी रसोइया दिया गया है।
उन्हें आगंतुकों के मिलने की पाबंदी नहीं है। आरटीआई कार्यकर्ता नरसिम्हा मूर्ति ने बताया, सुविधाओं के बदले शशिकला ने मोटी रिश्वत दी। 14 फरवरी , 2017 को जब शशिकला जेल पहुंचीं तो चार कमरो में रहने वाली महिलाओं को बाहर कर दिया गया और पांचों कमरे शशिकला को दे दिए गए।
जेल अधिकारियों ने शशिकला को निजी रसोइया भी दिया। वरिष्ठ पुलिस अफसर, डी रूपा ने शशिकला को मिल रही सुविधाओं के बारे में खुलासा किया था, हालांकि बाद में उनका ट्रान्सफर कर दिया गया।