गाँव के बेटे ने मजदूरों और गरीबों की मदद की ठानी
भीलवाडा जिले में अभी तक गरीबों को राहत सामग्री नहीं मिल पा रही है जिसके चलते गरीबों को खेत मे पक्षियों के लिए बचे अनाज को इक्कठा करना पड़ रहा है|यह मामला भीलवाडा की हुरडा तहसील का है जहां हाई-वे के किनारे खेतों मैं मजदूर अपने परिवार की भूख मिटाने के लिए फसल काटने के बाद बचे दाने बिन रहे थे|गरीबों के इस दर्द को ई टीवी भारत के कैमरे ने कैद किया तो प्रशासन मैं हड़कंप मच गया|दिल्ली,जयपुर के साथ ही जिला प्रशासन भी हरकत मैं आया|सरकार ने अपने कारिंदे दौड़ाए मगर सबसे पहले राहत पहुंचाई गाँव के एक ही बेटे ने|
स्थानीय समाजसेवी श्री हनुवंत सिंह ने जैसे ही यह खबर सुनी उन्होने फौरन अपने साथियों शिवराज सिंह राठौड़,रामेश्वर माली और सुनील पारिक के साथ खेतों मे अनाज बीन रहे मजदूरों की समस्या सुनी और उन्हे अनाज,दाले,मसाले के किट उपलब्ध करवाये|उन्होने यह भी कहा कि भविष्य मे भी उनको कोई जरूरत पड़े तो उनके मोबाइल नंबर 24 घंटे चालू है|