Latest:
भ्रष्ट नाकारा निकम्मे अधिकारियों के विरुद्ध आम जन

आखिर क्यों पूरा बिजली विभाग बचाने में लगा है अधीक्षण अभियंता (पीटीडी एंड ट्रेनिंग) पद पर तैनात श्री विनय बज को???

Loading

प्राय देखा गया है कि डेपुटेशन पर किसी व्यक्ति को किसी ख़ास मकसद के लिए ही लाया जाता है|ऐसे क्या कारण है कि श्री विनय बज को डेपुटेशन पर जयपुर लाया गया है?क्या श्री बज कोई विषय विशेषज्ञ है या उनको कोई ख़ास तकनीकी ज्ञान प्राप्त है?जयपुर डेपुटेशन पर तैनात रहने की अपने दो सालों की अवधि के दौरान ही 102 अवकाश लेने वाले श्री विनय बज को पीपीएमसीएंडआईटी/पीटीडीएंड ट्रेनिंग कार्यालय के अतिरिक्त आरवीयुएनस्टाफ प्रशिक्षण,बीमा मामलों,प्लांटों के विनिवेश मामलों जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी क्यों दे रखी है?

RVUN (PPMC&IT)शाखा के चीफ इंजिनियर श्री विजय कुमार गोलानी द्वारा अपने माताहत अधिकारी के विरुद्ध ऑफिस टाइम में घर,मंदिर में अपना समय जाया करने के मामले में, हमारी शिकायतों पर करवाई गयी जांच पर उठ रहे सवाल?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *