rajapark bachao abhiyan आदर्श नगर ज़ोन के उपायुक्त नूर मोहम्मद का ताबड़तोड़ एक्शन!!!भूखंड संख्या ए-121 आदर्श नगर और भूखंड संख्या 698 फ़्रंटियर कॉलोनी समेत दो अन्य अवैध निर्माणों को किया सीज!! February 18, 2024 Gyanesh Kumar राजापार्क क्षेत्र मे अवैध बिल्डिंगे बनाने वाले बिल्डरों और भूमाफियाओ के चेहरों पर,आदर्श नगर ज़ोन के उपायुक्त नूर मोहम्मद के बुलडोजर का खौफ साफ नजर आ रहा है|एक के बाद एक अवैध बिल्डिंगे सील कर,नूर मोहम्मद द्वारा साफ संकेत दे दिए गए है कि उनके आदर्श नगर जोन मे रहते अवैध बिल्डिंगों को कतई बक्शा नहीं जाएगा|विगत कई दिनों से भूखंड संख्या ए-121 आदर्श नगर और भूखंड संख्या 698 फ़्रंटियर कॉलोनी समेत दो अन्य अवैध निर्माणों की शिकायत उनके पास पहुँच रही थी,जिसके चलते उनके द्वारा इस मामले की जांच करवाई गई,जांच मे मामला सही पाए जाने पर बिना किसी के दबाव मे आए,उनके द्वारा इस बिल्डिंग को सील करने के आदेश जारी कर दिए|सूत्रों के अनुसार जल्दी ही उनके द्वारा अभियान चला कर,क्षेत्र मे बन रही कई रसुखदारों की अवैध बिल्डिंगों पर सीलिंग की कार्यवाही की जाएगी|