शराब माफिया के विरुद्ध आम जन आबकारी निरीक्षक जयकृत सिंह को किसी का नहीं है डर!!!ना केवल विभाग के आला अधिकारियों से बल्कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दे रहे झूठे जवाब!!! July 9, 2022 Gyanesh Kumar गौरतलब है कि आबकारी निरीक्षक जयकृत सिंह की अनुशंसा पर जिला आबकारी अधिकारी द्वारा बिना जाँचे-परखे झोटवाड़ा ओद्योगिक क्षेत्र मे शालीमार चौराहे पर लाईसेंसी अंजु कंवर की कम्पोजीट शराब की दुकान स्वीकृत कर दी गयी थी,हमारे द्वारा यह मामला आबकारी विभाग के संज्ञान मे लाने पर जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जांच का जिम्मा उन्ही आबकारी निरीक्षक जयकृत सिंह को सौंप दिया जिन्होने इस लोकेशन मे गड़बड़ी की थी|नतीजा वही हुआ जिसकी हमे आशा थी,अपने जवाब मे वृत निरीक्षक जयकृत सिंह ने ऐसा झूठ का पुलिंदा दिया जिसे देखकर हंसी भी आई तो गुस्सा भी आया| अपने जवाब मे श्रीमान महाविद्वान आबकारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि उक्त स्थल पर वर्ष 2018 से मतलब विगत 5 साल से शराब की दुकान संचालित है|जबकि स्थानीय रहवासियों के अनुसार झोटवाड़ा ओद्योगिक क्षेत्र स्थित शालीमार चौराहे पर इसी साल इस शराब की दुकान को मंजूरी दी गयी है|उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2021 मे इस स्थल पर देशी शराब के गोदाम की स्वीकृति थी|आबकारी नियमो के अनुसार देशी शराब का गोदाम खुदरा विक्रय की दुकान मे नहीं आता है|अतएव शराब के गोदाम को संचालित करने मे राजस्थान आबकारी नियम 75 के प्रावधान आड़े नहीं आते है|लेकिन श्रीमान महाविद्वान आबकारी निरीक्षक जयकृत सिंह द्वारा शराब गोदाम की आड़ मे शराब की दुकान स्वीकृत करने की अनुशंसा कर दी और भोले भाले जिला आला अधिकारियों द्वारा बिना जांच ने इस दुकान की लोकेशन पास भी कर दी|