Latest:
अवैध खनन के विरुद्ध आमजन

रॉयल्टी ठेकेदार की अवैध वसूली से बीकानेर के ट्रक ऑपरेटरो मे आक्रोश!!!!

Loading

 खान विभाग द्वारा बीकानेर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा मे स्थित खनन पट्टों से निकलने वाले  खनिज जैसे बजरी,ग्रेवल,कंकर,मुर्रम,बालक्ले,फायरक्ले,चाइना क्ले,रेड ओकर,बेलो ओकर,सिलिका सैंड एवं अन्य क्ले पर लगने वाली रॉयल्टी राशि,डीएमएफ़टी,आरएसएमईटी राशि के संग्रहण का ठेका कंपनी डीजीटी रॉयल्टी को दिया गया है|इस ठेके की अवधि पोने दो साल अर्थात 19/06/2021 से 31/03/2023 तक रखी गयी है|जिसके तहत कंपनी द्वारा खान विभाग को कुल 91,36,20,700/-(अधिशुल्क राशि 81,57,32,768/-डीएमएफ़टी राशि 8,15,73,277/-एवं आरएसएमईटी 1,63,14,655/-)के राजस्व का भुगतान किया जाना है|लेकिन कंपनी के आदमियों ने इस ठेके की आड़ मे अवैध वसूली का धंधा शुरू कर दिया है|जिससे स्थानीय ट्रक ऑपरेटर त्रस्त है और कई दिनों से धरने पर बैठे हुए है|पढ़िये विस्तृत रिपोर्ट:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *