मिशन मास्टर प्लान जेडीए के ज़ोन 12 मे भूमाफियाओं द्वारा कृषि भूमि पर बसायी जा रही अवैध कॉलोनी!!!”बीएस वाटिका” May 5, 2022 Gyanesh Kumar जयपुर शहर के बाहरी इलाको के ज़ोनो मे कृषि भूमियों को बिना भू-रूपांतरित करवाए ,उन पर कॉलोनियाँ बसाने का धंधा जोरों पर है|इन ज़ोनो मे एक ज़ोन 12 भी है,जहां ताबड़तोड़ अवैध कोलोनियों को बसाने का काम जोरों पर चल रहा है|जेडीए की लगातार कार्यवाहियों के बावजूद इन पर लगाम नही लग पा रही है|आपको बता दें कि कृषि भूमियों पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों मे एक नाम और शुमार हो गया है जिस स्कीम का नाम बीएस वाटिका है|उपलब्ध जानकारी के अनुसार जेडीए के ज़ोन 12 मे स्थित कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी “ बीएस वाटिका” बसायी जा रही है|