काला धंधा गोरे लोग जयपुर मे चल रही काले धन की समानांतर अर्थ-व्यवस्था!!जयपुर शहर की सैंकड़ों वैध/अवैध बिल्डिंगे बनी काला धन खपाने का जरिया!! October 6, 2022 Gyanesh Kumar आपको बता दें कि आयकर विभाग,ED,DGGI और सीबीआई के छापे विगत 10-15 सालों मे करीब करीब जयपुर के सभी बड़े रियल कारोबारियों और बिल्डरों पर पड़ चुके है और करोड़ों-अरबों का काला धन जांच एजेंसियों द्वारा उजागर किया जा चुका है|लेकिन जांच एजेंसियों के तमाम प्रयासों को धत्ता बताते हुए, रियल एस्टेट कंपनियां और बिल्डर फर्मकाले धन के इस्तेमाल के साथ साथ, कर-चोरी के नए हथकंडे अपना रही है|यदि देखा जाए तो राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश मे रियल स्टेट और बिल्डिंग कारोबारियों द्वारा काले धन की समानांतर व्यवस्था कायम हो चुकी है|