शराब माफिया के विरुद्ध आम जन भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग(CCI) ने गुटबाजी को लेकर तीन बीयर कंपनियों पर 870 करोड़ का लगाया जुर्माना!!! February 6, 2022 Gyanesh Kumar अधिकांश राज्य शराब (अल्कोहल) की कीमतें खुद तय करते हैं,इसके लिए कंपनियों को हर साल कीमतों को लेकर स्थानीय अधिकारियों की मंजूरी लेनी पड़ती है।लेकिन CCI द्वारा ऐसे कुछ सनसनीखेज मामलो के खुलासे किए गए है जिन्होने सभी शराब उपभोक्ताओ के होंश उड़ा दिये है|CCI के खुलासो से पता चला है कि किस प्रकार शराब/बीयर कंपनियाँ अपने फायदे के लिए साँठ-गांठ कर,ग्राहकों को लूट रही है, साथ ही स्वस्थ व्यापारिक प्रतिस्पर्धा को भी नुक्सान पहुंचा रही है| जिस खेल का खुलासा CCI द्वारा किया गया है वह पिछले कई सालो से राजस्थान मे भी अधिकारियों की मिलीभगत से गुपचुप रूप से खेला जा रहा है लेकिन इनकी भनक किसी को नहीं है|यदि जांच एजेंसियां इस मामले की जांच करे तो एक बड़े खेल का भंडाफोड़ किया जा सकता है|