मिशन मास्टर प्लान सेंट्रल स्पाईन योजना में मुआवजे के नाम पर उजागर हुआ 50 करोड़ का खेल!!! April 13, 2021 Gyanesh Kumar सेंट्रल स्पाईन योजना जगतपुरा में स्थित ग्राम महल,श्रीकिशनपुरा,जीरोता तहसील सांगानेर जिला जयपुर की 190.95 है. निजी खातेदारी की अवाप्ति के तहत जारी किये गए अवार्ड में हुआ भारी भ्रष्टाचार!!!तत्कालीन स्थानीय विधायक और मुख्यमंत्री की दखलंदाजी के चलते अवाप्त की गयी जमीन के बदले दिए जाने वाले मुआवजे को विकसित जमीन का 15 प्रतिशत देने के स्थान पर 25 प्रतिशत कर दिया गया था|सरकार की इस योजना का लाभ काश्तकार तो उठा नहीं सके लेकिन स्थानीय भूमाफियाओं ने इस मौके को हाथोंहाथ लिया और उन्होंने स्थानीय काश्तकारों को मुकदमो और अन्य कारणों का भय दिखाकर उनके अवार्डों पर कब्ज़ा कर लिया गया|जानिए क्या है पूरा खेल?