Latest:
covid for profit scame

||कोरोना नाम की लूट है,लूट सके तो लूट|| ||जितना जल्दी लूट ले,नहीं तो प्राण जाएंगे छूट||

Loading

राज्य के लगभग सभी निजी अस्पतालों में राज्य सरकार की ओर से तय राशि के बावजूद बहुत अधिक धनराशि वसूली जा रही है और सरकार निर्देशों की खुलेआम अवहेलना की जा रही है|कई निजी अस्पतालों में कोरोना से पीड़ित सामान्य और गंभीर मरीजों से 3 लाख से लेकर 20 लाख तक रकम वसूलना सामान्य बात है|निजी अस्पतालों की इन नाजायज मांगों को बेचारे मरीजों के परिजन इस आशा से पूरी कर रहे है कि उनका मरीज ठीक हो जाएगा,लेकिन देखने मे आ रहा है कि पैसा खर्च करने के बावजूद ढंग से ना तो इलाज मिल रहा है और ना ही तमाम सुविधाएं|ऐसे मे हर खास,आम को अपनी मौत का खौफ सता रहा है|कोरोना के डर से कहीं ज्यादा डर अस्पतालों मे हो रही बदइंतेजामियों से लग रहा है|निम्न आय और मध्यम वर्ग के पास इतनी गुदड़ी नहीं है कि वह निजी अस्पताल के लाखों का बिल चुका सके,उनके लिए आज भी सरकारी अस्पताल आशा की किरण बने हुए है लेकिन पैसेवाले-उच्च वर्ग  को यह गुमान था कि वह पैसो के दम पर अच्छे से अच्छा ईलाज निजी अस्पतालों मे करवा लेंगे|परंतु रोज निजी अस्पतालों के कारनामे सुन कर उनके सपने टूटते नजर आ रहे है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *