Latest:
अवैध खनन के विरुद्ध आमजन

बीकानेर मे अवैध खनन का परिवहन करने वालों से रॉयल्टी नाको पर हो रही गुंडा पर्ची से 30 लाख रोजाना की खुलेआम अवैध वसूली!!!

Loading

वर्तमान मे भृष्ट  राजनेताओं और उनके चापलूस अधिकारियों द्वारा ऐसी सरकारी नीतियाँ बनाई जाती है जिनमे जितना राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है उससे कई गुना काले धन के रूप मे निकासी के  लिए रास्ते खोल दिये जाते है|ऐसा ही एक खेल खनन पट्टों से निकलने वाले खनिजों पर लगने वाली रॉयल्टी राशि,डीएमएफ़टी,आरएसएमईटी राशि के संग्रहण के ठेके देने मे खेला जा रहा है|चूंकि राज्य मे संचालित किए जा रहे अधिकांश रॉयल्टी ठेके सत्तारूढ़ पार्टी के मौजूदा मंत्रियों,विधायकों के निटकटम रिश्तेदारों के नाम से है जिसके चलते राज्य की जांच एजेंसियां इन पर हाथ डालने से कतरा रही है|रॉयल्टी राशि की वसूली के नाम पर हो रही इस लूट से जहां कल्याणकारी योजनाओं के लिए बनाए गए फंडो जैसे डीएमएफ़टी,आरएसएमईटी मे जन धन की छीजत हो रही है वही केन्द्रीय सरकार के जीएसटी मद मे भी जम कर सेंद लगाई जा रही है|बजरी व अन्य खनन पदार्थों को ओवरलोड कर,रॉयल्टी की आड़ में जिलेभर में करोड़ों का अवैध कारोबार चल रहा है। रोज हजारों की संख्या मे बजरी व अन्य खनन लदे ट्रक रॉयल्टी  नाकों को पार करते हैं। इन नाकों पर ओवरलोडिंग के लिए रसीद पर मामूली राशि लिखी जाती है लेकिन नाका पार तभी करने दिया जाता है, जब उसकी 10 गुना रकम वहां जमा कराई जाती है।क्या है पूरा मामला?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *