Latest:
rajapark bachao abhiyan

दांतों के डॉक्टर की दादागिरी!!बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए,बिना नक्शे पास करवाए,बिना सेटबेक छोड़े और बिना पार्किंग व्यवस्था के आवासीय भूखंड पर बना रहा अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग!!जेडीए के जोन-7 मे स्थित भूखंड संख्या जी-8,वैशालीनगर नगर पर बन रही अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग का मामला

Loading

आपको बता दें कि जेडीए के रिकॉर्ड के अनुसार, जेडीए के जोन-7 मे स्थित 216 वर्ग गज का आवासीय भूखंड संख्या जी-8,वैशालीनगर डॉक्टर अशोक भारद्वाज और गिरधारी लाल के नाम दर्ज है,जिस पर पूर्व मे मकान बना हुआ था|वर्तमान मे उस मकान को ठंडा कर,उस पर बिना आवासीय से मिश्रित/व्यवसायिक मे भू-उपयोग परिवर्तन करवाए,बिना नक्शे पास करवाए,बिना सेटबेक और पार्किंग नियमों की पालना करवाए, बेसमेंट सहित चार मंजिला अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग का मौके पर निर्माण कार्य किया जा चुका है|सूत्रों के अनुसार इस अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग पर इसके ऊपर भी दो अतिरिक्त अवैध फ्लोर बनाए जाएंगे|यह भूखंड वैशाली नगर के व्यस्ततम मार्ग पर स्थित है|जहां पर सुबह-शाम ट्रेफिक जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन अब इस भूखंड पर अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग के बन जाने से ट्रेफिक का क्या हाल होगा अब शायद इसका भगवान ही मालिक है|इस अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग के बन जाने से जहां पर एक और जेडीए को राजस्व का  नुकसान होना तय है वहीं दूसरी और भवन विनियमों की धज्जियां उड़ने के साथ साथ ट्रेफिक की भारी समस्या होना भी तय है|लेकिन लगता है इस व्यस्त रोड से दिन रात गुजरने वाले जेडीए,पुलिस और नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों को यह अवैध निर्माण नजर नहीं आ रहा है तभी तो मात्र दो महीने मे ही 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग को खड़ा कर दिया गया है|सूत्रों के अनुसार इस भूखंड को वैशालीनगर के गौतम मार्ग पर स्थित सिग्नेचर टावर के बेसमेंट मे मल्होत्रा डेंटल सेंटर के नाम से डेंटल क्लिनिक चलाने वाले डा. अनुज मल्होत्रा द्वारा खरीदा जा चुका है और वही इस भूखंड पर नियम विरुद्ध अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग का निर्माण कर रहा है|डा. अनुज मल्होत्रा द्वारा इस अवैध बिल्डिंग के बेसमेंट,ग्राउन्ड और ऊपर के दो तलों को मोटे किराये पर देने का बोर्ड भी लगा दिया है|साथ ही इस बिल्डिंग के अन्य दो तलों पर अपना डेंटल क्लिनिक बनाया जाएगा|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *