काला धंधा गोरे लोग वर्ष 2015 मे गीतांजलि समूह पर पड़ी इन्कम टेक्स रेड का काला सच!!! April 10, 2022 Gyanesh Kumar दिनांक 26/08/2015 को आयकर विभाग द्वारा उदयपुर के गीतांजलि समूह से जुड़े लोगो और कंपनियो के ठिकानो पर छापे मारे गए थे|मुख्यत: रियल स्टेट,मार्बल,ग्रेनाइट की खानो और उनकी प्रोसेसिंग,मेडिकल और टेक्निकल शिक्षण संस्थानो से जुड़े गीतांजलि समूह के विभिन्न ठिकानो से आयकर विभाग द्वारा जमीन,जायदाद,नकद लेन-देन और अघोषित आय से जुड़े कई दस्तावेज़ जब्त किए|आयकर विभाग द्वारा खुलासा किया गया कि समूह से जुड़े व्यक्ति और कंपनियाँ इन्कम टेक्स चोरी के लिए बोगस लॉन्ग टर्म केपिटल गेन,बोगस शेयर प्रीमियम,मनी लोंडरींग,अंडर बिलिंग,ऑन मनी,अनसिक्योर लोन,केपिटेशन फीस सहित कई हथकंडो का इस्तेमाल करते थे|इन्कम टेक्स द्वारा समूह की 303 करोड़ की काली कमाई का खुलासा किया गया था,जिसमे से कंपनी के कर्ता-धर्ताओं द्वारा 118 करोड़ की अघोषित आय को स्वीकार कर,टेक्स देने की शपथ पत्र के साथ हामी भरी थी|इस छापे मे विभाग को 57 लाख रुपए नकद भी मिले थे|आयकर विभाग के अनुसार गीतांजलि समूह को मुख्यत: जगदीश प्रसाद अग्रवाल और उनका परिवार संचालित करता था,शांति लाल मारू और प्रदीप मित्तल समूह के मुखिया जगदीश प्रसाद अग्रवाल के निकटतम सहयोगी थे,जिसमे से शांति लाल मारू का मुख्य व्यवसाय रियल स्टेट,जमीन जायदाद से जुड़ा था जबकि प्रदीप मित्तल का मुख्य व्यवसाय मध्य-प्रदेश के कटनी जिले मे मार्बल,ग्रेनाइट से जुड़ा था|