अवैध खनन के विरुद्ध आमजन हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की रामपुरा आगुचा स्थित खदान के विस्तार के लिए रिको द्वारा अवाप्त की गई 113 हैक्टेयर मे से 39 हैक्टेयर जमीन को रिको ने वर्ष 2019 मे किया अवाप्त मुक्त!! March 18, 2024 Gyanesh Kumar मैसर्स हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की नई इकाई स्थापित करने के लिए ग्राम आगुचा की 36.8343 हैक्टेयर,भैरुखेड़ा की 7.568 हैक्टेयर,तहसील हुरडा एवं ग्राम कोठिया की 33.11 हैक्टेयर,खेड़ा पालोला की 35.663 हैक्टेयर तहसील फुलियाकलां,जिला भीलवाडा की अवाप्तशुदा निजी खातेदारी भूमि कुल 113.1753 हैक्टेयर मे से ग्राम आगुंचा की 30.81 हैक्टेयर(190.07 बीघा),ग्राम भैरुखेड़ा की 0.59 हैक्टेयर(3.13 बीघा),ग्राम कोठिया की 4.63 हैक्टेयर एवं ग्राम खेड़ा पालोला की 3.01 हैक्टेयर कुल 39.04 हैक्टेयर भूमि को 26 नवंबर 2019 के बाद से राज्य सरकार द्वारा अवाप्त मुक्त किया जा चुका है|