Latest:
काला धंधा गोरे लोग

जयपुर के सिंधी समाज से बड़ी खबर!!जयपुर सिंधी समाज के चेटीचंड सिंधी मेला समिति के चुनावों मे जम कर धांधली करने के आरोप!!मुख्य चुनाव अधिकारी हितेश आडवाणी और समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक सेवानी पर चुनाव मे विजय प्रत्याशी दिलीप हरदासानी के पक्ष मे धांधली करने के लग रहे आरोप!!

Loading

आपको बता दें कि इसी माह दिनांक 19/01/2025 को जयपुर सिंधी समाज की चेटीचंड सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव साई बाबा मंदिर,सिंधी कॉलोनी जयपुर मे सम्पन्न हुए है|इसमे विजयी प्रत्याशी के तौर पर दिलीप हरदासानी का नाम सामने आ रहा है|सूत्रों के अनुसार इन चुनावों मे तीन प्रमुख प्रत्याशी क्रमश: दौलत त्रिलोकानी,दिलीप हरदासानी और रमेश मोटवानी मैदान मे थे|रिकॉर्ड के अनुसार दौलत त्रिलोकानी को 307 मत,दिलीप हरदासानी को 342 मत और रमेश मोटवानी को 57 मत मिले|लेकिन अब इन चुनावों की निष्पक्षता को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है|मतदाताओ का आरोप है कि इन चुनावों मे फर्जी वोटिंग के जरिए दिलीप हरदासानी को विजय दिलाई गई है,साथ ही इस पूरे मामले मे मुख्य चुनाव अधिकारी हितेश आडवाणी और समिति के पूर्व अशोक सेवानी की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे है|

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *