जयपुर के सिंधी समाज से बड़ी खबर!!जयपुर सिंधी समाज के चेटीचंड सिंधी मेला समिति के चुनावों मे जम कर धांधली करने के आरोप!!मुख्य चुनाव अधिकारी हितेश आडवाणी और समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक सेवानी पर चुनाव मे विजय प्रत्याशी दिलीप हरदासानी के पक्ष मे धांधली करने के लग रहे आरोप!!