Latest:
अवैध खनन के विरुद्ध आमजन

क्या जयचंद लाल डागा कंपनी और बीकानेर के एमई श्री बलारा बताएँगे कि फोटो मे दिख रहे,बाल-क्ले के 80-80 फीट ऊंचे पहाड़ किसकी जमीन खोदकर खडे किये गये है?

Loading

बीकानेर के ग्राम नाल छोटी और उसके आस-पास के क्षेत्रों मे कंपनी मैं॰जयचंद लाल डागा को कई खनन पट्टे आवंटित है|स्थानीय समाचार पत्रों मे प्रकाशित खबरों और अवैध खनन के संबंध मे प्राप्त शिकायतों से ज्ञात हुआ है कि बीकानेर जिले की बड़ी कंपनी मैं॰जयचंद लाल डागा द्वारा विभिन्न खनन पट्टों की आड़ मे अवैध खनन कार्य किया जा रहा है|कंपनी के अवैध खनन के मामले  कई जागरूक नागरिकों द्वारा स्थानीय खान विभाग के अधिकारियों के संज्ञान मे लाये गए परंतु कंपनी के ऊंचे रसूखातों और बीकानेर के वर्तमान खनिज अभियंता श्री राजेन्द्र बलारा के भ्रष्ट आचरण के चलते इन सभी शिकायतों को या तो रद्दी मे फेंक दिया जाता है या फिर ऊटपटाँग जवाब देकर अपने उच्च अधिकारियों को गुमराह कर दिया जाता है|इस मामले मे हमारे द्वारा सेटेलाइट व ड्रोन तकनीक द्वारा उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग पिछले महीने की गयी थी लेकिन अब तक इस पर कोई सुनवाई नहीं हो पायी है,जिससे अवैध खनन कर्ता कंपनी को अवैध खनन से हुए गड्डों को बूरने का समय मिल रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *