काला धंधा गोरे लोग जेके लक्ष्मी सीमेंट डाल रहा सिरोही की जनता के पानी पर डाका!!! April 6, 2022 Gyanesh Kumar जल संसाधन विभाग और कंपनी के बीच का एमओयू वर्ष 2018 मे समाप्त हो गया था|लेकिन अधिकारियों से मिलीभगत के चलते इस एमओयू के समाप्त हो जाने के एक वर्ष पश्चयात वर्ष 2019 मे पुराने एमओयू को लगभग समान शर्तो पर और 5 साल के लिए रिन्यू कर दिया गया|इन दोनों एमओयू के बीच एक बड़ी असमानता यह रही कि वर्ष 2008 मे जेके लक्ष्मी सीमेंट को एक सीजन हेतु अधिकतम 51 MCFT पानी उपयोग की ही अनुमति प्रदान की गयी थी|जबकि वर्ष 2019 मे किए गए एमओयू के अनुसार एक सीजन हेतु अधिकतम 46 MCFT पानी उपयोग की ही अनुमति प्रदान की गयी थी|इस प्रकार कंपनी को दिये जाने वाले पानी मे 5 MCFT कि कटौती की गयी जबकि इन्ही वर्षो मे कंपनी ने अपनी खान और प्लांट दोनों की क्षमता मे डेढी बड़ौतरी कर,जल उपयोग की सीमा मे भी बड़ौतरी की है|ऐसे मे सवाल उठना स्वाभाविक है कि कंपनी अपने प्लांट और खान की आपूर्ति के लिए पानी कहाँ से ला रही है|