Latest:
मिशन मास्टर प्लान

जेएलएन मार्ग स्थित जेडीए की स्वामित्व वाली 200 फीट चौड़ी संस्थानिक पट्टी पर भूमाफियाओं का अवैध कब्जा!!! कई अवैध रेस्टोरेन्ट और मैरिज गार्डन संचालित!!!

Loading

आपको बता दें कि इस संस्थानिक पट्टी पर आज भी भूमाफियाओं का कब्जा है इतना ही नहीं, अब तो इस जमीन पर पक्के निर्माण करवा कर, कई रेस्टोरेन्ट,होटल और शराब के शोरूम धारको को किराए पर भी दे दिये गए है|संस्थानिक पट्टी के अलावा जेएलएन मार्ग,एसएल मार्ग पर कई आवासीय भूखंडो मे अवैध व्यवसायिक निर्माण कर किराए पर चढ़ाये गए है|जिनसे मासिक रूप से मोटा किराया वसूला जाता है जो कि अनुमानत: 50 लाख रुपए मासिक किराए के रूप मे कब्जेधारी भूमाफियाओं की जेब मे जाता है|जबकि जमीन के असली मालिक जेडीए के हाथ मे एक चवन्नी भी नहीं आती है|

जीएसटी कानून के अनुसार यदि व्यवसायिक क्षेत्र को किराए पर दिया जाता है तो किराया राशि पर 18% जीएसटी देय होती है लेकिन इसके बावजूद भूमाफियाओं द्वारा कई प्रतिष्ठानो का असली किराया नहीं बता कर,खुलेआम जीएसटी और इन्कम टेक्स की चोरी की जा रही है|देखना यह है कि यह मामला सामने आने के बाद जीएसटी और इन्कम टेक्स विभाग कार्यवाही करते है या नहीं|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *