मिशन मास्टर प्लान जेडीए के ज़ोन 11 मे जेडीए के भ्रष्ट अधिकारियों और भूमाफियाओं की साँठ-गांठ से सरकारी भूमि और इससे सटी हुई अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति की कृषि भूमि पर बसायी जा रही अवैध कॉलोनी!!!”कमला रेजीडेंसी” January 3, 2022 Gyanesh Kumar आपको बता दें कि कृषि भूमियों पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों मे एक नाम और शुमार हो गया है जिस स्कीम का नाम कमला रेजीडेंसी है|उपलब्ध जानकारी के अनुसार जेडीए के ज़ोन 11 मे स्थित राजस्व गाँव जयसिंहपुरा,तहसील सांगानेर,जयपुर के खसरा संख्या 563,568 कुल 9 बीघा 14 बिस्वा पर स्थित सरकारी जमीन और अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति की कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी “कमला रेजीडेंसी” बसायी जा रही है|राजस्व विभाग की अधिकृत वैबसाइट के अनुसार खसरा संख्या 563 जेडीए के स्वामित्वधीन है जिसका क्षेत्रफल 1.17 हेक्टेयर है जबकि खसरा संख्या 568 खातेदार रामपाल पुत्र कानाराम के नाम है जो की अनुसूचित जाति वर्ग से है,इस खसरे का क्षेत्रफल 1.22 हेक्टेयर है|इन दोनों खसरो का कुल क्षेत्रफल 2.39 हेक्टेयर अर्थात 9 बीघा 14 बिस्वा है|