Latest:
मिशन मास्टर प्लान

जेडीए द्वारा सिरसी रोड को चौड़ी करने की कार्यवाही पर उठ रहे कई सवालिया निशान!!माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों की आड़ मे कुछ बिल्डर माफियाओ और राजनेताओ को फायदा पहुचाने के लग रहे आरोप!!

Loading

जयपुर के सिरसी रोड (झाड़खंड मोड़ तिराहे से 200 फीट बाइपास पुलिया तक) को चौड़ा करने के लिए जेडीए ने नौ अप्रेल को कार्रवाई करने का फरमान निकाला है। इसके लिए जेडीए द्वारा गठित पांच टीमों द्वारा,शनिवार को मौके पर पहुंचकर डिमार्केशन का काम शुरू कर दिया।जिसके तहत पहले से लगे लाल निशान के ऊपर पीला निशान लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, जेडीए की प्रस्तावित कार्रवाई के विरोध में सुबह आठ बजे से ही व्यापारी सक्रिय हो गए और दोपहर तक व्यापारियों ने प्रतिष्ठान नहीं खोले। पूर्व में जेडीए ढाई किमी के इस दायरे में अतिक्रमण चिह्नित कर चुका है।जेडीए के अनुसार यह सड़क कोर्ट के आदेश पर 160 फीट की प्रस्तावित है।जेडीए अधिकारियों का कहना है कि 21 नंवबर, 2024 को उच्च न्यायालय ने सड़क को जोनल प्लान के हिसाब से करने का निर्णय दिया है।जोनल प्लान में सड़क 160 फीट की है|
लेकिन अब जेडीए द्वारा सिरसी रोड (झाड़खंड मोड़ तिराहे से 200 फीट बाइपास पुलिया तक) को चौड़ी करने की कार्यवाही पर बड़े सवाल उठ रहे है|स्थानीय निवासियों के अनुसार,माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों की आड़ मे कुछ बिल्डर माफियाओ और राजनेताओ को फायदा पहुचाने के लिए जेडीए इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दे रहा है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *