मिशन मास्टर प्लान कृषि भूमि पर चल रही अंग्रेजी शराब और बिल्डिंग मेटेरियल,वाटर सप्लायर की दूकान!!! कृषि भूमि पर स्थित बोरिंग के पानी को बेचकर अपनी जेबें भर रहा अवैधनिर्माणकर्ता!! October 24, 2020 Gyanesh Kumar कहने को तो एक तरफ जे.डी.ए. प्रवर्तन का अमला कृषि भूमि पर बसी कोलोनियों को ध्वस्त करने में चाक चौबंद नजर आ रहा है परन्तु दूसरी और ऐसी कृषि भूमि पर बिना अनुमति संचालित व्यवसायिक गतिविधियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर मूक दर्शक बना हुआ है| यह मामला जे.डी.ए. के ज़ोन-5 का है जिसमे आने वाले देवरी ग्राम के खसरा संख्या 318 एवं 320 की कृषि भूमि पर नियम विरुद्ध संचालित शराब बिल्डिंग मेटेरियल और वाटर सप्लाई की दुकानों की शिकायत जे.डी.ए. के अधिकारियों,जिला कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक कई बार की गयी परन्तु ढाक के तीन पात;आज तक यह दुकाने रसूखदारों के रसूख का सिक्का कायम रखते हुए,जयपुरवासियों को खुलेआम मुंह चिड़ा रही है|इस कृषि भूमि पर स्थित अंग्रेजी शराब की दूकान को जे.डी.ए. 4 साल में दो बार धारा 32 के नोटिस दे चूका है|परन्तु इसके बावजूद आज दिनांक तक जे.डी.ए. अधिकारियों द्वारा कोई पुख्ता कार्यवाही नहीं की जा रही है|पढ़िए क्या है मामला:–