Latest:
शराब माफिया के विरुद्ध आम जन

आबकारी विभाग मे इंस्पेक्टरराज!!! अपने चहेते शराब ठेकेदार को उपकृत करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने से भी नहीं आ रहे बाज!!

Loading

आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023-24 मे आबकारी विभाग जयपुर शहर के वृत साउथ ईस्ट की दुकान संख्या 6 का संचालन  लाईसेंसी बजरंग सिंह शेखावत द्वारा 9/40 पालिका मार्केट,मालवीय नगर पर किया जा रहा था|चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आबकारी विभाग की आबकारी नीति 2024-25 के अनुसार उक्त लाईसेंसी द्वारा दुकान का रीन्यू नहीं करवाने पर आबकारी विभाग द्वारा इस दुकान संख्या 6 का विधिवत ऑक्शन किया गया|ऑक्शन मे इस दुकान को लाईसेंसी शिवभाग कंवर द्वारा कुल रुपये 29927453/-मे उठाई गई जो कि पिछले वर्ष चलाई गई दुकान से  25 लाख रुपये अधिक है|आबकारी विभाग के आदेशों के अनुसार जो दुकान पिछले साल जिस स्थान पर संचालित रही है,उसे राजस्व हित मे नए वित्तीय वर्ष मे उसी स्थान पर रीन्यू करने के आदेश जारी किए गए है|

इस आदेश को मद्देनजर रखते हुए,लाईसेंसी शिवभाग कंवर द्वारा इस वृत की महंगी दुकान को खरीदा गया था|लेकिन इस मामले मे जोन के आबकारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह राणावत द्वारा अपने चहेते लाईसेंसी बजरंग सिंह शेखावत को लाभ पहुचाने के लिए उसकी अनयंत्र जोन की दुकान को इस लॉकेशन पर लगवाने का खेल खेला जा रहा है|आबकारी विभाग के निरीक्षक और शराब ठेकेदार की मिलीभगत से अन्य ठेकेदारों मे भी रोष व्याप्त है|इस मामले मे लिकर एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश मेवाड़ा का कहना है कि यही आबकारी विभाग मे चहेते ठेकेदारों को उपकृत करने का खेल चलता रहा तो अन्य दुकाने घाटे मे जाने लगेगी|

देखना यह है कि यह मामला सामने आने के बाद आबकारी विभाग के आला अधिकारी आबकारी निरीक्षकों के इंस्पेक्टरराज को कैसे खत्म करते है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *