rajapark bachao abhiyan मालवीय नगर ज़ोन मे राम राज्य की शुरुआत!!! May 26, 2022 Gyanesh Kumar लगता है मालवीय नगर ज़ोन मे जल्दी ही राम राज्य आना वाला है क्यूंकी अब नगर निगम जैसे भ्रष्ट विभाग मे,जिसे लोग नरक निगम कहने से भी नहीं चूकते,मे मुकेश मुंड जैसे ईमानदार,कर्मठ और निष्ठावान उपायुक्त की एंट्री जो हुई है|पिछले कई सालो से इस ज़ोन मे भ्रष्टाचार और मिलीभगत के चलते अवैध बिल्डिंगे बनाने वाले भूमाफियाओं और बिल्डरों की पौ बारह हुई पड़ी थी|जिसके चलते चाट वाले,सटोरिये,सब्जी वाले,फल वाले,खिलौने वाले तक अपना मूल धंधा छोड़कर बिल्डर बन गए थे|और कुछ ही दिनो मे अवैध बिल्डिंगे बनाकर ऑडी,मर्सडीज़ जैसी महंगी गाडियाँ मेंटेन करने लग गए थे|लेकिन अब नए साहब के आने से इन लोगो मे खलबली मची हुई है और ऐसे लोग अब अपना मूल धंधा वापस करने की सोचने लगे है|