Latest:
मिशन मास्टर प्लान

जेडीए के ज़ोन 12 मे स्थित ग्राम माचवा के खसरा संख्या 450 मे स्थित कल्याण जी महाराज की मंदिर माफी की करीब 5 बीघा कृषि भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा बसायी जा रही अवैध कॉलोनी!!!”शांतिकुंज”

Loading

सूत्रों के अनुसार जेडीए के ज़ोन 12 मे स्थित ग्राम माचवा के खसरा संख्या 450 मे स्थित कल्याण जी महाराज की मंदिर  माफी की करीब 5 बीघा कृषि भूमि पर कुछ भूमाफियाओ द्वारा तथाकथित पुजारी से साँठ-गांठ कर,बेकडेट मे एग्रीमेंट कर एवं फजी सोसाईटी के पट्टों के आधार पर कब्जा कर लिया गया है|सूत्रों के अनुसार यह बेशकीमती जमीन अंसल सिटी आउट ओके प्लस की भूमि के बीच स्थित है,जिसके चलते इस कृषि भूमि की बाजार कीमत करोड़ों रुपये है|ग्रामवासियों के अनुसार इस जमीन पर वर्ष 2005 मे भी कब्जा कर अवैध निर्माण करने की कोशिशे की गई थी लेकिन तत्कालीन SDM और तहसीलदार द्वारा इस जमीन को भूमाफियाओ से मुक्त करवाया गया था|

वर्तमान मे राज्य के एक बड़े मंत्री की धोंस दिखा कर,कुछ भूमाफियाओ द्वारा पुनः इस जमीन पर कब्जा कर,अवैध निर्माण करवाया जा रहा है,पूर्व मे JDA को इस मामले की सूचना दी गई थी लेकिन शायद इन भूमाफियाओ को JDA के अधिकारियों का आशीर्वाद प्राप्त है|जिसके चलते लाख शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही JDA की प्रवर्तन शाखा द्वारा नहीं की जा रही हालांकि स्थानीय तहसीलदार द्वारा जरूर इस मामले मे संज्ञान लेकर,स्थानीय पटवारी और नायब तहसीलदार को मौका मुआयना करने और उचित कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए थे,जिसके चलते चार महीने पहले उक्त अवैध निर्माणों को रुकवाकर,अवैध निर्माणकर्ताओ को पाबंद किया गया था|स्थानीय प्रशासन का कहना है कि चूंकि यह क्षेत्र JDA के अंतर्गत आता है अतः अतिक्रमण/अवैध निर्माण हटाने की वास्तविक कार्यवाही JDA द्वारा ही अमल मे लाई जानी है|लेकिन आचार संहिता लगने की हलचल के साथ ही इस जमीन पर कब्जा करने के प्रयास पुनः तेज हो गए है और वर्तमान मे यहाँ पर कई फर्म हाउसों के अवैध निर्माण चालू है|

देखना यह है कि यह मामला पुनः JDA के आला अधिकारियों के संज्ञान मे आने के बाद वह इस मामले मे कार्यवाही कर,मंदिर माफी की जमीन को खाली करवाते है या फिर तथाकथित मंत्री की धोंस देने वाले भूमाफियाओ की धोंस मे आकर,अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड लेते है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *