Latest:
काला धंधा गोरे लोग

869 करोड़ के जीएसटी चोरी के मामले मे मिराज ग्रुप का एक डाइरेक्टर और एक अन्य व्यक्ति कई दिनो से गिरफ्तार!!! लेकिन कंपनी के कर्ता-धर्ता पकड़ से दूर!!!

Loading

इस पूरे मामले मे वस्तु एवं सेवाकर आसूचना महानिदेशालय,जयपुर  द्वारा मैसर्स मिराज प्रोडक्ट्स प्रा.लि. नाथद्वारा के डाइरेक्टर श्री विनयकान्त आमेटा और मैसर्स मोंटेज पैकेजिंग सेल्स प्रा.लि. के डाइरेक्टर श्री धनंजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है जो लगातार अपनी बेल की कोशीशे कर रहे है लेकिन अधिकारियों की सजगता के चलते अभी तक कामयाब नहीं हो पाये है|इस मामले मे अभियुक्त श्री आमेटा की बेल के लिए पैरवी करते हुए विनयकान्त आमेटा के वकील ने स्वीकार किया है कि श्री आमेटा केवल कंपनी के एक कर्मचारी है जो कि डाइरेक्टर के पद पर रहते हुए मासिक वेतन प्राप्त कर रहे है|उनका कंपनी के लाभ मे कोई हिस्सा नहीं है|यदि वकील साहब की इस बात को मान लिया जाए तो उनकी दलीलों से सिद्ध होता है कि इस पूरे खेल मे श्री आमेटा तो मात्र एक मोहरे है इनको चलाने वाले मुख्य कर्ता धर्ता मिराज ग्रुप के फ़ाउन्डर मदन पालीवाल और ग्रुप के सीएमडी प्रकाश चंद पुरोहित अभी भी कानून की पकड़ से दूर है|जबकि सीजीएसटी द्वारा दोनों को 4 सम्मन जारी किए जा चुके है उसके बावजूद दोनों विभाग के सामने हाजिर नहीं हो रहे है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *