काला धंधा गोरे लोग कहाँ है मदन पालीवाल? हाँगकाँग,सिंगापुर या हिंदुस्तान?? December 15, 2021 Gyanesh Kumar विश्वस्त सूत्रों के अनुसार कंपनी के फाउंडर मदन पालीवाल को पिछले अक्टूबर माह मे डीजीजीआई के छापो की कार्यवाही के बाद पिछले नवंबर माह मे मुंबई हवाई अड्डे पर आखिरी बार देखा गया था|उसके बाद उनके सिंगापुर या हाँगकाँग जाने की पुख्ता खबर सामने आयी है|जानकारो के अनुसार या तो मदन पालीवाल सिंगापुर या हाँगकाँग है या फिर वहाँ से कहीं और चले गए है|इस पूरे मामले मे डीजीजीआई के राजस्थान मुख्यालय स्थित एक आला अधिकारी ने तो मानो होंटो पर ताला ही लगा लिया है|हमारे द्वारा इस गंभीर मामले मे जब उनसे मिलने की कोशिश की गयी तो उनके द्वारा अपने पीए से कहकर मिलने से ही इंकार करवा दिया गया|इतना ही नहीं विभाग के आला अधिकारी द्वारा तो हमारा प्रार्थना पत्र भी लेने मना करवा दिया गया|आला अधिकारी के पीए साहब ने यह नसीहत देते हुए हमारा प्रार्थना पत्र वापस कर दिया कि आप इसे डाक से भिजवाए तो ज्यादा ठीक होगा|अब जिस विभाग का मुखिया ऐसे गंभीर मामलो मे जनता से मिलने से ही इंकार कर दे तो ऐसे मे उनसे कैसे आशा की जा सकती है कि वह इस मामले मे न्यायसंगत कार्य कर अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन भली भांति कर रहे है|जबकि डीजीजीआई ऐसा संवेदन शील विभाग है जहां पर बाहरी खबरों/मुखबिरो की सूचना के आधार पर ही बड़ी कार्यवाहीयों को अंजाम दिया जाता है|