meat ka kala karobar नगर निगम की सरपरस्ती में जयपुर के उपभोक्ताओं को मीट की दुकानों पर मांस के नाम पर बिमारी और गंदगी के साथ मिलता है धोखा! February 25, 2021 Gyanesh Kumar जयपुर शहर में मीट की 1500 से अधिक दुकाने संचालित है,जिसमे से 80% गैरकानूनी है,यहाँ गैरकानूनी शब्द इसलिए उपयोग करना पड़ रहा है कि क्यूंकि इसमें से कई दुकानों के लाईसेंस नहीं बने हुए है जिनके बने हुए है उनमे से अधिकांश हर साल रिनियु नहीं करवाते और इनमे से अधिकांश मीट की दुकाने लाईसेंस की शर्तो को पूरा नहीं करती|पढ़िए क्या है पूरा मामला और कौन कौन जिम्मेदार विभाग?