Latest:
काला धंधा गोरे लोग

आखिर उदयपुर के इन चार कॉलेजो पर गिर ही गयी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाज!!!

Loading

एनएमसी की इस कार्यवाही से एक बार तो इन चार कॉलेजो क्रमश: अनंता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर,अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस,गीतांजलि मेडिकल कॉलेज,पेसेफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस मे दाखिला लेने वाले छात्रो और उनके अभिभावकों की जान सांसत मे आ गयी है|वही सभी कॉलेजो के संचालक भविष्य की रणनीति बनाने मे लग गए है|समाचार पत्र मे प्रकाशित खबरों के अनुसार यह कॉलेज संचालक न्यायालय का द्वार खटखटाने की भी तैयारी कर रहे है|वहीं दूसरी और जानकारो का मानना है कि यह सारा घटनाक्रम किसी बड़ी डील का हिस्सा मात्र है|इससे पहले भी एनएमसी की पूर्ववर्ती संस्था एमसीआई द्वारा कई बार ऐसे नोटिस जारी कर,देश भर के कई कॉलेजो के प्रवेश सत्रो को निरस्त किया जाता रहा है|लेकिन कॉलेज संचालको और कतिपय अधिकारियों,नेताओ के बीच डील हो जाने के बाद,महज कुछ ओपचरिकताए पूरी कर ऐसे निरस्त प्रवेश सत्रो को पुनः बहाल कर दिया जाता रहा है|ऐसे मे इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि यही खेल इस मामले मे दुबारा खेला जाये|

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *