Latest:
काला धंधा गोरे लोग

क्या करोड़ो रुपयों का चंदा लेने वाली नारायण सेवा संस्थान मे सब कुछ सही चल रहा है?

Loading

गत माह राजस्थान के उदयपुर शहर में  स्थित नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्कूल में फूड पॉइजनिंग से 3 बच्चों की मौत का मामला सामने आया था|संस्थान के विमंदित बाल पुनर्वास केंद्र के तीन बच्चों की मौत के मामले की जांच के लिए कलेक्टर चेतन देवाड़ा की ओर से बनाई गई कमेटी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट पेश की|अंतरिम रिपोर्ट में कमेटी ने माना है कि नारायण सेवा संस्थान के विमंदित केंद्र में कई कमियां थी|जिसके कारण बच्चों का स्वास्थ्य खराब हुआ|जानकारी के अनुसार नारायण सेवा संस्थान द्वारा बच्चों की मौत के मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है और नारायण सेवा संस्थान पूरे मामले में लीपापोती के लिए अपने रसूख का इस्तेमाल कर रहा है|

आपको बता दें कि नारायण सेवा संस्थान मे हो रही अनियमितताओं की यह कोई नयी बानगी नहीं है|बरसो से इस सस्थान मे विभिन्न प्रकार की अनियमितताए सामने आई है वह चाहे घोटालों से संबन्धित हो या फिर युवती की मौत से|यह तो वह मामले है जो अखबारों की सुर्खियां बन जाते है जो मामले संस्थान द्वारा दबा दिये जाते है उनकी तो कोई गिनती ही नहीं है|

आपको बता दें कि संस्थान द्वारा विभिन्न देशों मे अलग अलग शाखाएँ खोली गयी है|विदेशों मे स्थित कार्यालयों द्वारा भारत मे उन कार्यक्रमों के लिए चंदा इक्कट्ठा किया जाता है जिसके लिए पहले ही सरकर से अनुदान लिया जा चुका होता है ऐसे मे सवाल उठता है कि क्या यह वहाँ के दानदाताओं के साथ धोखाधड़ी नहीं है?क्या यह वहाँ की सरकार के साथ तो धोखाधड़ी नहीं है?प्रस्तुत है विशेष रिपोर्ट:-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *