व्यवस्था पर सवाल? मकान में चल रहे अवैध होटल “ओल्ड टेक अवे” से आमजन हलकान!!! January 5, 2021 Gyanesh Kumar झोटवाडा थानाक्षेत्र में सडक परिसीमा में आ रहे अवैध मकान में चल रही अवैध होटल ओल्ड टेक अवे ने स्थानीय निवासियों को हलकान कर रखा है,एक तो इस अवैध होटल का सडक सीमा में पहले से ही अतिक्रमण है वही इस होटल में दिन रात नॉनवेज के चक्कर में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जो रात तक चलता रहता है,यह शराबी यही की गलियों में घरों के बाहर शराब पीकर हंगामा और मूत्र विसर्जन करते है,जिससे आये दिन यहाँ लडाई झगडे होते रहते है|ऐसा नहीं है कि स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है परन्तु मासिक बंधी के चलते इस अवैध होटल पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती|ताज्जुब तो इस बात का है कि रात 8 बजे कर्फ्यू के आर्डर के बावजूद यह होटल देर रात तक खुली रही है और भरी सडक पर तमाशे होते रहते है|ऐसे में स्थानीय निवासियों ने इस अवैध होटल को बंद करवाने की ठानी है,देखना यह है कि सुशासन का दावा करने वाले हमारे मुख्यमंत्री महोदय के जिम्मेदार अधिकारी इस अवैध होटल पर कोई कार्यवाही करते है या फिर सुशासन का दावा ढकोसला साबित होता है|