काला धंधा गोरे लोग उदयपुर की पेसेफिक यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शरद कोठारी समेत एमसीआई और डीसीआई के कर्मचारियों को सीबीआई ने किया नामजद!!! March 17, 2022 Gyanesh Kumar सीबीआई को मिली विश्वस्त जानकारी के आधार पर,सीबीआई द्वारा वर्ष 2020 मे संदीप कुमार;तत्कालीन एमसीआई की मॉनिटरिंग सेक्शन मे बाबू,खेजार अब्बास;डीसीआई मे बाबू,शरद कोठारी; पेसेफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और पेसेफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के रजिस्ट्रार और अन्य लोगो के विरुद्ध प्रारम्भिक मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी थी| सीबीआई की एफ़आईआर के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2016-17 मे पेसेफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा 36 अतिरिक्त मेनेजमेंट सीटो और पेसेफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेनेजमेंट की 60 अतिरिक्त मेनेजमेंट सीटो पर मोटा डोनेशन लेकर दाखिला दे दिया गया था|जिसकी जांच एमसीआई द्वारा लगातार की जा रही थी|इसी जांच को रफा-दफा करवाने का खेल इन सभी नामजद मुल्जिमों द्वारा किया जा रहा था| एमसीआई द्वारा समय समय पर देशभर मे फैले मेडिकल कॉलेजो की जांच की जाती रही है,जिनमे अनियमितताए पाये जाने पर संबन्धित मेडिकल कॉलेजो मे दाखिले पर एमसीआई और भारत सरकार द्वारा पाबंदी लगा दी जाती है,ऐसे ही निरीक्षणों की जानकारियाँ एमसीआई और डीसीआई के कर्मचारियों द्वारा पहले से ही पेसेफिक समूह के कर्ता-धर्ताओ को लीक कर दी जाती थी,जिसके बदले इन दोनों कॉलेजो के कर्ता-धर्ताओ द्वारा एक मोटी रकम संबन्धित कर्मचारियों की ज़ेबो मे पहुचा दी जाती थी|