Latest:
काला धंधा गोरे लोग

पेसेफिक समूह के पेसेफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस,उमरडा,उदयपुर और पेसेफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल,भीलों का बेदला,उदयपुर मे कई सालो से हो रहा जमकर फर्जीवाड़ा!!!

Loading

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देशभर के जिन 12 मेडिकल कॉलेजो पर छापे मारे गए थे,उनमे 4 तो केवल उदयपुर के ही है,इनमे पेसेफिक का नाम ना हो, ऐसा संभव नहीं हो सकता|भ्रष्टाचार मे सिरमोर बन चुके पेसफिक समूह के दोनों कॉलेजो पेसेफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल,भीलों का बेदला,उदयपुर और पेसेफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस,उमरडा,उदयपुर मे इनके शुरू होने से ही कई अनियमितताए हर साल मिलती रही है,जो आज तक जारी है,लेकिन पैसो की खनक के चलते यह अनियमितताए हर साल नियमित हो जाती है|स्टाफ की कमी,मरीजो का अभाव,सुविधाओ की कमी,महंगा इलाज,इलाज मे लापरवाही जैसे कई मामलो मे एमसीआई द्वारा कई बार पेसेफिक समूह के दोनों कॉलेजो मे एमबीबीएस की सीटो पर एडमिशन बंद करने के फरमान तक जारी किए जा चुके है,लेकिन हर बार यह फरमान कागजी साबित हो जाते है और ऐसे फरमान निरस्त कर दिये जाते है,जिससे इन दोनों कॉलेजो की मेनेजमेंट की सीटो को करोड़ो मे बेचने का खेल वापस शुरू हो जाता है|गत माह सीबीआई द्वारा पेसेफिक के रजिस्ट्रार शरद कोठारी और एमसीआई,डीसीआई के कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज की गयी एक एफ़आईआर ने पेसेफिक समूह द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़े पर मोहर लगा दी|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *