Latest:
rajapark bachao abhiyan

माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशों के बावजूद आखिर किन अधिकारियो ने अनेकों विवादित भूखंडों को पुनर्गठित कर “Park Infinia” प्रोजेक्ट के लिए जारी किया एकल पट्टा और 30 मीटर की भवन मानचित्र अनुमति?

Loading

कुछ समय से विभिन्न अखबारो मे एक आवासीय एवं व्यवसायिक प्रोजेक्ट पार्क इनफिनिया के बड़े बड़े इश्तेहार पढ़ने को मिल रहे है|इस प्रोजेक्ट की जानकारी करने पर पता चला कि इस प्रोजेक्ट को भूखंड संख्या 16 गोविंद मार्ग,राजापार्क पर बनाया जा रहा है,जिसमे एक फ्लेट की कीमत ही 1.20 करोड़ रखी गयी है|जेहन मे इस प्रोजेक्ट की लोकेशन याद आते ही गोविंद मार्ग के व्यस्ततम चौराहे की याद आ गयी जहां पर इसका निर्माण किया जाना है|यह जानकर आश्चर्य हुआ की इस प्रोजेक्ट को कैसे जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा निर्माण की अनुमति प्रदान की गयी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *