काला धंधा गोरे लोग सावधान!!! यदि आपकी प्याज की कचौरी मे भी छिपकली निकल जाए,तो उसकी शिकायत मत कीजिये!!और ना ही सोशल मीडिया पर उसे वायरल कीजिये!! अन्यथा आपको भी जेल की हवा खानी पड़ सकती है!! September 3, 2022 Gyanesh Kumar अजमेर रोड,सोडाला स्थित विश्व प्रसिद्ध रावत मिष्टान भंडार की कचोरी मे निकली छिपकली का मामला!!! इस मामले मे सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया था कि उनके द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है और कचौरी के सेंपलों की लेबोरेट्री मे जांच करवायी जा रही है|लेकिन जैसे कि यह मामला शांत हुआ,उनकी तरफ़ से भी किसी प्रकार की कार्यवाही की कोई सूचना मीडिया मे नहीं आई|ऐसे मे सीएमएचओ की कार्य प्रणाली पर भी सवालिया निशान उठना स्वाभाविक है|जनता के मन मे यही सवाल आ रहे है कि सीएमएचओ द्वारा उक्त कचौरी और उस मरी हुई छिपकली/मछली की जांच करवायी गयी थी या नहीं?यदि वाकई कचौरी मे छिपकली थी तो खाद्य सुरक्षा कानूनों के तहत मिष्ठान भंडार के कर्ता धर्ताओ के विरुद्ध कार्यवाही क्यूँ नहीं की गयी?