Skip to content
Latest:
जेडीए मे डीआईजी कैलाश बिश्नोई की नियुक्ति के बाद से बदल रही हवा!!जेडीए रिजन मे बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर लग रहा ब्रेक!!
नगर निगम ग्रेटर मे मालवीय नगर ज़ोन के उपायुक्त प्रियवृत सिंह चारण का बड़ा एक्शन!!!पारवानी बिल्डकॉन के कर्ता धर्ताओ ने सीलशुदा बिल्डिंग मे घुसने की थी हिमाकत!!लेकिन उपायुक्त चारण ने ना केवल बिल्डिंग को पुनः सील कर,लाल रंग से पुतवाया बल्कि जबरन सील तोड़कर अंदर घुसने के विरुद्ध स्थानीय गांधी नगर थाने मे FIR दर्ज करने के लिए थानेदार को लिखा पत्र!!
नगर निगम ग्रेटर के विद्याधर नगर जोन मे स्थित आवासीय भूखंड संख्या 100 महाराणा प्रताप नगर के मालिक द्वारा स्थानीय 100 फीट और 30 फीट की सड़क पर, अतिक्रमण और अवैध कब्जा कर फैलाए जा रहे रोड़ी,बजरी,बल्ली-फण्टो और ईंटों के ढेर से स्थानीय निवासियों मे रोष!
आखिर क्यूँ जिला कलेक्टर नहीं करवा रहे कंपनी के “सोर्स ऑफ रॉ मेटेरियल(मीट) की जांच?भूखंड संख्या F-32-36,G-39,मानपुरा माचेड़ी,रिको इन्डस्ट्रीअल एरिया,जयपुर पर यूनिएग्रो फूड इंडस्ट्रीज़ प्रा.लि. द्वारा संचालित अवैध मीट प्रोसेसिंग यूनिट का मामला!!
नगर निगम जयपुर ग्रेटर के आग वाले महकमे मे भ्रष्टाचार बन रहा शिष्टाचार!!फायर एनओसी की ऑनलाईन प्रक्रिया बन रही भ्रष्टाचार का जरिया!!
Home
Jawab Do Abhiyan
Blog
Indian political diary
Contact Us
Grievance Redressal Officer Details
Archives
खुद पर लगे अभाद्र्ता के आरोपों की कलेक्टर ने ही कर ली जांच
Read More
Next →