अवैध खनन के विरुद्ध आमजन देश की सबसे बड़ी ज़िंक उत्पादक कंपनी पर देश की सबसे बड़ी कर चोरी के आरोप!!! February 17, 2022 Gyanesh Kumar रॉयल्टी चोरी के साथ साथ इन्कम टेक्स और जीएसटी चोरी का भी बड़ा मामला!! विगत दो सालो मे राज्य की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एसडीआरआई द्वारा देश की सबसे बड़ी जिंक उत्पादक कंपनी मै. हिंदुस्तान जिंक लि द्वारा की गयी दो बड़ी कर चोरी के प्रकरणो क्रमश: चाँदी की करीब 2500 करोड़ की कर चोरी और लेड-जिंक धातु की करीब 1113.63 करोड़ की कर चोरी का खुलासा किया गया था|लेकिन पिछले 2 सालो से यह मामले खान विभाग की फाइलों मे पड़े धूल फांक रहे है|एक तरफ जहां खान विभाग के आला अधिकारी जिले के खनिज अभियंताओ पर अपने स्तर पर जांच करने के आदेश देकर, लंबी नींद के आगोश मे चले जाते है,वहीं दूसरी तरफ जिले के खनिज अभियंता कंपनी के प्रभाव मे ना तो प्रभावी जांच कर रहे और ना ही आम नागरिकों,सरकार और अन्य जांच एजेंसियों को किसी प्रकार की सूचना दे रहे है|वर्तमान मे जिला स्तर पर भीलवाडा/अजमेर/राजसमंद-2/उदयपुर के खनिज अभियंताओ के पास कर चोरी के इन दो बड़े मामलो की जांच लंबित है| इस मामले को जहां राज्य सरकार और खान विभाग लगातार दबाने का प्रयास कर रहे है वहीं देश की सबसे बड़ी एजेंसियां इन्कम टेक्स और जीएसटी इन मामलो मे अपनी नजरे गढ़ाए बैठी हुई है|गौरतलब है कि यदि कंपनी के विरुद्ध कर चोरी सिद्ध हो जाती है तो यह भी सिद्ध हो जाएगा कि कंपनी द्वारा इन्कम टेक्स और जीएसटी की भी करोड़ो रुपयों मे चोरी की गयी है|