Latest:
काला धंधा गोरे लोग

जेडीए के जोन 8 मे स्थित खसरा संख्या 464,465 पीपला भरतसिंह,तहसील सांगानेर पर चल रहे समस्कारा रिसॉर्ट का मामला!!!

Loading

आपको बता दें कि वर्ष 2013 मे सी-स्कीम,जयपुर स्थित कंपनी साबू सोडियम क्लोरो लि  द्वारा जरिए कंपनी डायरेक्टर गिरधारी लाल साबू  सांगानेर तहसील स्थित राजस्व ग्राम पीपला भरतसिंह के खसरा संख्या 464,465 की कुल 12460.54 वर्ग मीटर कृषि भूमि का भू-उपयोग/रूपांतरण नगरीय क्षेत्र(कृषि भूमि का गैर कृषिक प्रयोजन के लिए उपयोग की अनुज्ञा और आवंटन)नियम 2012 के नियम 22 के तहत संस्थानिक उपयोग हेतु योगा और मेडिटेशन सेंटर के लिए करवा कर,JDA से इस आशय से उक्त जमीन का पट्टा हासिल कर लिया गया|कंपनी की वेबसाईट पर भी इसे आयुर्वेद के सिद्धांतों पर आधारित 5 सितारा योगा और मेडिटेशन सेंटर होने का दावा किया जा रहा है|लेकिन मौके पर इस योगा और मेडिटेशन सेंटर की कुछ और ही हकीकत बयां हो रही है|सूत्रों के अनुसार कंपनी द्वारा संस्थानिक इकाई योगा और मेडिटेशन सेंटर के नाम पर होटल,बेनक्वेट हॉल और मेरिज गार्डन का निर्माण कर बिना अनुमति व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही है|जो कि भवन विनियमों के अनुसार अवैध श्रेणी मे आती है|इस मामले मे अब भवन विनियमों के उल्लंघन के अलावा भू-रूपांतरण शुल्क और स्टाम्प ड्यूटी की चोरी के साथ साथ होटल/रेस्टोरेंट बार का नियमित लाईसेंस ना लेकरओकेशनल लाईसेंस की आड़ मे शराब परोसने का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है|

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *