advertisement scam मंत्री को गुमराह कर सूचना के अधिकार से बाहर होने की पत्रावली पर हस्ताक्षर करवाने वाले भ्रष्ट अधिकारी कौन है? June 23, 2021 Gyanesh Kumar मेरे जैसे कई आरटीआई एक्टिविस्ट,जो RTI को भ्रष्टाचार से लड़ने और सरकारी तंत्र मे पारदर्शिता और जवाबदेही लाने का टूल समझते है,परंतु उनको तब गहरी हताशा हाथ लगती है जब उनके द्वारा राजस्थान सरकार के सूचना एवं जन संपर्क विभाग(जिसे सरकार ने अन्य कर;जैसे GST,VAT आदि की तरह सरकारी विज्ञापनों के प्रकाशन पर होने वाले भुगतानों का 15% कटमनी लेने के अधिकार दिये है)से RTI के तहत पारदर्शिता और जवाबदेही से संबन्धित सूचनाए मांगी जाती है और सरकारी पैसे के खर्चे का हिसाब मांगा जाता है|लेकिन उनके सूचना आवेदन पर राजस्थान संवाद द्वारा टका सा जवाब दिया जाता है,कि राजस्थान संवाद लोक प्राधिकरण नहीं है और विभाग के मंत्री और राजस्थान संवाद की समिति एवं अध्यक्ष प्रबंध समिति के आदेश दिनांक 12/11/2013 द्वारा इसे सूचना के अधिकार से बाहर किया जाता है|