Latest:
अवैध रूफ टॉप रेस्टोरेंट/बार/पब

राजस्थान के डीजी,चीफ सेकेट्री के बंगलों से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित अवैध रुफ टॉप होटल बार “सवाना” मे अल सुबह तक चलती है दारू पार्टियां!!

Loading

शहर मे पनप रहे क्लब माफियाओ का दुस्साहित देखिए कि उन्होने राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव के बंगले से कुछ कदमो की दूरी पर, अस्पताल रोड पर भट्टारक जी की नसियां के ठीक सामने भूखंड संख्या 4,लाल निवास,हीराबाग की छत पर ना केवल भवन विनियमों की धज्जियां उड़ाते हुए,अवैध रुफ टॉप खोल लिया बल्कि इस अवैध तल पर बने रेस्टोरेंट मे पर्यटन और आबकारी विभाग के अधिकारियों से साँठ-गांठ कर,इस व्यवसायिक/आवासीय बिल्डिंग मे 20 कमरों की होटल बताकर,होटल बार का लाईसेंस भी हासिल कर लिया है|जिसका परिणाम यह है कि अब शहर के अति संवेदनशील जगह पर वीक एंड और अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर देर रात या फिर यह कहें कि अल सुबह तक क्लब चलाकर,शराब और अन्य मादक पदार्थ परोसे जाते है,तिस पर अगर कोई पीड़ित पुलिस को फोन करता है तो इस महत्वपूर्ण सड़क से रात मे दसों बार चक्कर काटने वाली चेतक या फिर थाने की गाड़ी मे बैठे थानेदार साहब यह कह कर, शिकायत बंद कर देते है कि “कोई पार्टी नहीं चल रही”,”पार्टी को बंद करवाया” या फिर अधिक दबाव पड़ने पर यह कह कर पल्ला झाड लेते है कि होटल के पास अपने गेस्ट्स  को रात भर दारू परोसने का अधिकार है|

यदि भ्रष्टाचार और लालफ़ीताशाही के चलते जिम्मेदार विभागों का यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं जब राज्य के मुख्य मंत्री,सचिवालय और यहाँ तक की विधानसभा,और उच्च न्यायालय के पास भी शराब की दुकानों या फिर नाइट क्लब चलते नजर आएंगे|आबकारी विभाग की इस कारगुजारी पर व्यंग कसते हुए एक तमाशबीन ने तो यहाँ तक कह दिया कि अब डीजीपी और मुख्य सचिव के बंगले का लेंडमार्क एसएमएस हॉस्पिटल रोड से बदल कर “सवाना रोड” रख देना चाहिए|

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *